Most Selling SUV : SUV सेगमेंट में जबरदस्त घमासान चल रहा है, लेकिन एक गाड़ी ऐसी है जो बाकी सबको धूल चटा रही है. Hyundai Creta ने मार्च 2025 में 18,059 यूनिट्स की बिक्री के साथ बाज़ार में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV का ताज अपने नाम कर लिया है. इतना ही नहीं, यह गाड़ी चौथी तिमाही में भी 52,898 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप पर रही. Mahindra और Maruti की लोकप्रिय SUVs को पीछे छोड़ते हुए Creta अब देश की सबसे पसंदीदा गाड़ी बन गई है.
Most Selling SUtमें ऐलान किया कि Creta ने मार्च 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV का खिताब अपने नाम किया है. इस दौरान इसकी 18,059 यूनिट्स बिकीं, जो किसी भी अन्य SUV से कहीं ज्यादा है. यही नहीं, कंपनी के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024-25 भी बेहद खास रहा, क्योंकि Creta ने 1,94,871 यूनिट्स की बिक्री के साथ नया रिकॉर्ड बनाया. यह साल-दर-साल 20% की जबरदस्त ग्रोथ है, जो इस गाड़ी की पॉपुलैरिटी को दिखाती है.
फाइनेंशियल ईयर में जबरदस्त परफॉर्मेंस
Creta सिर्फ मार्च में ही नहीं, बल्कि पूरे वित्तीय वर्ष में भी शानदार प्रदर्शन करती रही. वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में इस गाड़ी ने 52,898 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिससे यह सेगमेंट की नंबर 1 SUV बन गई. इतना ही नहीं, कुल पैसेंजर कारों की लिस्ट में यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. Hyundai ने कुल 5,98,666 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की, जिससे यह भारत में दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता बनी रही.
SUV सेगमेंट में Hyundai की बादशाहत
Hyundai का SUV पोर्टफोलियो लगातार मजबूत हो रहा है. कंपनी ने हाल ही में Creta Electric और नई Alcazar जैसी गाड़ियों को पेश किया, जिससे SUV सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 68.5% तक पहुंच गई. इस ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण Creta की मजबूत पकड़ है, जिसने मार्केट में अपनी बादशाहत कायम रखी है.
10 साल पूरे – Hyundai Creta का जश्न
Hyundai Creta के लिए यह साल बेहद खास है, क्योंकि यह गाड़ी 2015 में लॉन्च हुई थी और अब 10वीं सालगिरह मना रही है. एक दशक में Creta ने भारतीय सड़कों पर अपनी अलग पहचान बना ली है. इसकी दमदार परफॉर्मेंस, शानदार फीचर्स और भरोसेमंद इंजन ने इसे एक परफेक्ट फैमिली SUV बना दिया है.
Hyundai Creta को क्यों पसंद कर रहे हैं लोग?
Creta की पॉपुलैरिटी के पीछे कई कारण हैं. यह गाड़ी प्रीमियम डिजाइन, दमदार इंजन ऑप्शन, एडवांस फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी के साथ आती है. Hyundai ने इसे समय-समय पर अपडेट किया है, जिससे यह हमेशा कस्टमर्स की पहली पसंद बनी रही.
क्या बाकी कंपनियां दे पाएंगी टक्कर?
Hyundai Creta की सफलता से Mahindra और Maruti जैसी दिग्गज कंपनियों के माथे पर पसीना आ गया है. हालांकि, Mahindra XUV700, Maruti Grand Vitara और Tata Harrier जैसी SUVs भी मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन Creta का जलवा बरकरार है. सवाल यह है कि आने वाले महीनों में क्या कोई SUV इसे टक्कर दे पाएगी या फिर Creta का यह विजय रथ ऐसे ही चलता रहेगा?