Ford Last Car in India : Ford की आखिरी सलामी! 8 साल तक भारतीय सड़कों का बादशाह, अब बस यादें ही बाकी

Ford Last Car in India : Ford की आखिरी सलामी! 8 साल तक भारतीय सड़कों का बादशाह, अब बस यादें ही बाकी

Ford Last Car in India : कभी भारत की सड़कों पर Ford की गाड़ियां रफ्तार भरती थीं, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. मजबूती और शानदार परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाने वाली Ford की गाड़ियां धीरे-धीरे सड़कों से गायब हो रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में Ford की आखिरी कार कौन-सी थी? जिसने करीब 8 सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया और फिर धीरे-धीरे इतिहास बन गई.

Ford Last Car in India

Ford की भारत से विदाई और आखिरी कार

अमेरिका की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Ford ने भारतीय बाजार में अच्छी पकड़ बनाई थी. खासतौर पर Ford EcoSport जैसी गाड़ियां दमदार लुक और शानदार बिल्ड क्वालिटी की वजह से लोगों की पसंद बनीं. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि भारत से Ford की विदाई हो गई? दरअसल, धीरे-धीरे भारतीय ग्राहकों ने Tata और Maruti जैसी कंपनियों की गाड़ियों की तरफ रुख कर लिया क्योंकि ये गाड़ियां ज्यादा सस्ती और किफायती साबित हुईं. महंगी कीमतों और घटती बिक्री के चलते Ford ने 2021 में भारत में अपने प्लांट बंद करने का ऐलान कर दिया. Ford Last Car in India

Ford की भारत में आखिरी कार Ford EcoSport थी, जिसे 2022 में पूरी तरह से बंद कर दिया गया. हालांकि, इस कार को लेकर लोगों की दीवानगी काफी ज्यादा थी. यह कार अपने कॉम्पैक्ट SUV लुक और दमदार इंजन की वजह से युवाओं के बीच काफी पॉपुलर रही. Ford Last Car in India

2014 में आया Ford EcoSport, 8 साल तक किया राज

Ford EcoSport को भारत में पहली बार 2014 में लॉन्च किया गया था. यह कार उस समय कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आई थी और इसका मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue और Tata Nexon जैसी गाड़ियों से था. शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस, प्रीमियम इंटीरियर और जबरदस्त रोड प्रेजेंस की वजह से इस कार ने भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई.

लेकिन जैसे-जैसे प्रतिस्पर्धा बढ़ी और भारतीय ग्राहकों की प्राथमिकताएं बदलीं, वैसे-वैसे Ford की गाड़ियों की मांग कम होती गई. 2021 में Ford ने भारत में अपने सभी ऑपरेशन्स बंद करने का फैसला लिया और 2022 में Ford EcoSport का प्रोडक्शन पूरी तरह से रोक दिया गया.

क्या Ford की भारत वापसी होगी?

Ford ने भले ही भारत में कारों की मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दी हो, लेकिन भारतीय बाजार को लेकर उसकी रुचि अभी भी बनी हुई है. हाल ही में Ford Ranger को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे उम्मीदें बढ़ गई हैं कि कंपनी फिर से भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है.

इसके अलावा, भारत में अभी भी Ford के कुछ मॉडल्स सड़कों पर दिख जाते हैं और Ford अपने पुराने ग्राहकों के लिए सर्विस और स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध करा रही है.

Ford भले ही भारत से जा चुकी हो, लेकिन इसकी गाड़ियां अभी भी उन लोगों के दिलों में जिंदा हैं, जिन्होंने इनका मजा लिया है. Ford EcoSport जैसी गाड़ियां एक दौर की पहचान थीं और आज भी जिनके पास ये गाड़ी है, वो इसे किसी खजाने से कम नहीं समझते. अब सवाल ये है कि क्या Ford कभी दोबारा भारत में वापसी करेगी या फिर यह नाम सिर्फ यादों में ही रहेगा? फिलहाल तो इसका जवाब वक्त के पास है, लेकिन जो भी हो, Ford की आखिरी कार ने अपने चाहने वालों को ढेरों यादें जरूर दे दी हैं!

Leave a comment