Maruti Suzuki : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने फिर से अपनी ताकत दिखा दी है. बिक्री के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो साफ बताते हैं कि लोग अब छोटी कारों से ज्यादा बड़ी और दमदार गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. इस बार कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची हैं, जिसमें खासतौर पर SUV सेगमेंट की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली. वहीं, छोटी हैचबैक कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. तो आइए जानते हैं कि इस बार कौन-सी गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकीं और इंडियन कार मार्केट में क्या बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
Maruti Suzuki ने फिर रचा इतिहास
Maruti Suzuki ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 22,34,266 गाड़ियां बेचीं, जो अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. इनमें से 17,95,259 गाड़ियां भारतीय बाजार में बिकीं, जबकि 3,32,585 कारों का एक्सपोर्ट किया गया. कंपनी ने इस बार SUV सेगमेंट में जबरदस्त उछाल देखा, जबकि ऑल्टो, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी छोटी गाड़ियों की मांग में गिरावट आई.
हैचबैक की डिमांड हुई कम
अगर छोटी गाड़ियों की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले इस बार इनमें गिरावट देखी गई. मिनी सेगमेंट (Alto, S-Presso) की बिक्री 2023-24 में 1,42,094 यूनिट थी, जो 2024-25 में घटकर 1,25,770 यूनिट रह गई. वहीं, कॉम्पैक्ट सेगमेंट (Baleno, Dzire, Swift, WagonR) की बिक्री भी 8,28,015 यूनिट से घटकर 7,70,737 यूनिट हो गई. इससे साफ है कि लोग अब छोटी कारों की बजाय बड़ी और ज्यादा पावरफुल गाड़ियों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
SUV सेगमेंट में लगा तगड़ा बूस्ट
SUV सेगमेंट में इस बार रिकॉर्डतोड़ बिक्री देखने को मिली. पिछले साल जहां 6,42,296 यूनिट्स SUV बिकी थीं, वहीं इस बार यह संख्या बढ़कर 7,20,186 यूनिट्स हो गई. Passenger Vehicles (PV) की कुल बिक्री भी 17,60,767 यूनिट्स तक पहुंच गई.
Fronx और Grand Vitara की बंपर डिमांड
इस बार Fronx, Brezza, Ertiga और Grand Vitara जैसी गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली. Fronx ने तो एक समय पर Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनने का खिताब भी अपने नाम किया. ये SUV इतनी पॉपुलर हो गई कि इसकी बिक्री कई हैचबैक कारों से भी ज्यादा रही. यही वजह है कि कंपनी अब और भी नई SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
SUV की तरफ शिफ्ट हो रहे ग्राहक
भारतीय ग्राहक अब बड़ी और दमदार गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. SUV की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह उसका ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, दमदार इंजन और बड़ा केबिन है. यही कारण है कि पहले जो ग्राहक Swift या WagonR जैसी गाड़ियां खरीदते थे, वो अब Fronx और Grand Vitara की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
आने वाले समय में क्या है Maruti Suzuki की प्लानिंग?
SUV की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Maruti Suzuki अब नए सेगमेंट में भी उतरने की तैयारी कर रही है. कंपनी आने वाले समय में कुछ और नई SUV लॉन्च करने वाली है, जो इस बाजार में तहलका मचा सकती हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सालों में Maruti Suzuki इस सेगमेंट में और कितनी मजबूती से अपनी पकड़ बनाती है. तो अगर आप भी SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आने वाले महीनों में Maruti Suzuki की कुछ धमाकेदार गाड़ियां देखने को मिल सकती हैं!