Mercedes Sales Report : गरीब देश में करोड़ों की मर्सिडीज! भारत के अमीरों की लाइफस्टाइल चौंका देगी

Mercedes Sales Report : भारत को अब भी कई लोग एक गरीब देश मानते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है। अगर देश सच में गरीब होता, तो हर साल 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सिर्फ मर्सिडीज कारें नहीं बिकतीं। भारत में तेजी से बढ़ते मिडिल क्लास और लग्जरी लाइफस्टाइल की तरफ झुकाव ने ऑटो इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा है। यही वजह है कि दुनिया की सबसे महंगी कार ब्रांड्स भी भारत में अपनी गाड़ियों की सेल बढ़ाने के लिए लगातार नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं।

Mercedes Sales Report

Mercedes की नई धाकड़ एंट्री

मर्सिडीज ने भारत में अपनी हाई-एंड लग्जरी कार Mercedes Maybach SL 680 Monogram लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत ही 4.2 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और डिलीवरी अगले साल से शुरू होगी। इस गाड़ी की कीमत सुनकर शायद कई लोग चौंक जाएं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि भारत में ऐसे हजारों लोग हैं जो इसे खरीदने के लिए तैयार हैं। Mercedes Sales Report

Mercedes Sales Report
Mercedes Sales Report

140 प्रतिशत बढ़ी मर्सिडीज-मेबैक की बिक्री!

मर्सिडीज-मेबैक ब्रांड के चीफ डेनियल लेस्को ने बताया कि भारत उनके लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार बन चुका है। मेबैक सीरीज की कारों की बिक्री में बीते साल 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अब तक 500 से ज्यादा गाड़ियां बिक चुकी हैं। अगर सिर्फ मेबैक सीरीज की कीमतों को जोड़ें, तो भारत में इन कारों की कुल सेल वैल्यू 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है। Mercedes Sales Report

भारत में मर्सिडीज-मेबैक सीरीज की सबसे सस्ती कार भी 2.28 करोड़ रुपये की आती है, जबकि नई लॉन्च की गई Mercedes Maybach SL 680 Monogram अब तक की सबसे महंगी कारों में से एक है। यह सिर्फ इस बात का संकेत है कि भारत में लग्जरी कारों की डिमांड कितनी तेज़ी से बढ़ रही है। Mercedes Sales Report

Read More : 10.5 करोड़ की Ferrari! Akash Ambani की गाडी के फीचर्स देखके हो जाओगे हैरान!

भारत बना मर्सिडीज के लिए टॉप-10 बाजारों में शामिल

डेनियल लेस्को के मुताबिक, भारत पहले ही मर्सिडीज-मेबैक ब्रांड के लिए ग्लोबल टॉप-10 मार्केट्स में शामिल हो चुका है और जल्द ही यह टॉप-5 में भी पहुंच सकता है। चीन, अमेरिका और दक्षिण कोरिया अभी इस ब्रांड के सबसे बड़े बाजार हैं, लेकिन भारत में जिस तरह लग्जरी कारों की डिमांड बढ़ रही है, उसे देखते हुए भविष्य में यह टॉप-3 मार्केट्स में भी अपनी जगह बना सकता है। Mercedes Sales Report

पिछले साल मर्सिडीज-मेबैक ने दुनियाभर में 21,000 कारें बेचीं, जिसमें भारत का भी बड़ा योगदान रहा। यही वजह है कि कंपनी अब भारत में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए नए मॉडल्स ला रही है और लग्जरी सेगमेंट को और ज्यादा हाई-प्रोफाइल बनाने की कोशिश कर रही है। Mercedes Sales Report

तो कौन कहता है कि भारत गरीब है?

भारत में एक तरफ जहां लोग महंगाई से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रुपये की कारें महज कुछ मिनटों में बिक जाती हैं। इससे साफ है कि देश में आर्थिक असमानता तो है, लेकिन एक बहुत बड़ा तबका ऐसा भी है जो हाई-एंड लग्जरी पर खर्च करने से पीछे नहीं हटता। ऐसे में अगर कोई अब भी भारत को गरीब देश कहता है, तो उसे शायद एक बार भारत की सड़कों पर दौड़ती मर्सिडीज, BMW और Audi पर नजर डालनी चाहिए! Mercedes Sales Report

Leave a comment